केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पतंजलि योगपीठ में पौधारोपण कर किया निरीक्षण, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अपने दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे हैं। दौरे की शुरुआत करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट में पौधारोपण किया उसके बाद सीसीआर रूम और पतंजलि रिसर्च लैब का उन्होंने निरीक्षण किया। इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण ने उनका स्वागत किया।
पीयूष गोयल हरिद्वार में मां गंगा की आरती कर कई संतों से मुलाकात करेंगे। वे अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। पतंजलि योगपीठ में वे यहां के पतंजलि रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों से मिले। मीडिया से बात करते हुए पीयूष गोयल ने पतंजलि योगपीठ के कार्यों के साथ साथ आधुनिक विज्ञान और प्राचीन चिकित्सा पद्धति के सहयोग से विकसित की जा रही नई पद्धति को जाना।