अग्निशमन सेवा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, पिछले वर्ष शहीद हुए कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरुवार को फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार में हरिद्वार के मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर की उपस्थिति में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मायापुर हरिद्वार प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में समस्त फायर सर्विस कर्मचारियों को एकत्र कर शोक परेड का आयोजन किया गया।
विगत वर्ष में अग्निशमन कार्य के दौरान संपूर्ण भारत वर्ष में शहीद हुए कार्मिकों का नाम पढ़कर और याद कर उनकी याद में 02 मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर ने अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए फायर सर्विस वाहनों को पम्पलेट्स के साथ प्रचार-प्रसार के लिए हरी झंडी दिखाकर हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों के लिए मायापुर फायर स्टेशन से रवाना किया।