बड़ी खबर। प्रेम नगर आश्रम के सामने बाजार में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद, व्यापारियों में चले लाठी-डंडे, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। प्रेम नगर आश्रम के सामने मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर दो दुकानदारों में चले लाठी-डंडे, जमकर हुई मारपीट। घटना कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की है जहां प्रेमनगर आश्रम के सामने एक दुकानदार अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर रहा था। वहीं रोज लोगों से लड़ने का आदि दूसरा दुकानदार उसे मोटरसाइकिल खड़ी करने को मना करने लगा। देखते ही देखते दोनों में कहासुनी हो गई और मोटरसाइकिल खड़ी करने को मना करने वाले दुकानदार ने गाली-गलौज शुरू कर दी फिर क्या था देखते ही देखते दोनों दुकानदारों में लाठी-डंडे जमकर चले, हालांकि स्थानीय दुकानदारों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया। बावजूद इसके दोनों आपस में भिड़ते रहे। फिलहाल दोनों ही व्यापारी अपना मेडिकल करा कर रेल चौकी में एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहुंचे हुए हैं अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।