श्री गंगा सभा ने हर पौड़ी पर मनाई दीपावली, देखें वीडियो
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण
हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बह रही गंगा को स्कैप चैनल संबंधी शासनादेश को सीएम त्रिवेंद्र द्वारा निरस्त किये जाने के बाद हरकीपैडी पर दीपावली मनाई गई। तीर्थपुरोहितों की संस्था गंगा सभा ने इस मौके पर माँ गंगा का दुग्धाभिषेक कर जमकर आतिशबाजी की और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। दरअसल सन 2016 में एनजीटी द्वारा गंगा के 200 मीटर के दायरे में व्यवसायिक निर्माणों पर रोक लगाने के बाद तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने हर की पैड़ी पर बहने वाली गंगा की जलधारा को स्क्रैप चैनल घोषित कर दिया था। जिसके बाद से तीर्थ पुरोहित राज्य सरकार के विरोध में आ गए थे। मामले को मुद्दा बनाते हुए भाजपा ने भी विधानसभा चुनाव में जनता से इस बात का वादा किया था कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार आई तो हर की पैड़ी पर गंगा की जलधारा को फिर से गंगा घोषित कर दिया जाएगा। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के 3 साल बाद भी जब स्क्रैप चैनल के शासनादेश को वापस नहीं लिया गया.. तब तीर्थ पुरोहितों ने पिछले डेढ़ महीने से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था.. जिसके बाद आज राज्य सरकार ने सन 2016 के अध्यादेश को वापस ले लिया है और पूर्व की स्थिति बहाल कर दी है जिसे लेकर तीर्थपुरोहितों में खुशी की लहर है।
इस मौके पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, सिद्धार्थ चक्रपाणि, उज्ज्वल पंडित, शैलेष गौतम समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे