हरिद्वार से जुड़ी कल की घटना के विरोध में आज मौन उपवास रखेंगे हरीश रावत, जानिए…
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को देहरादून स्थित अपने उपवास पर 01 घंटे का मौन उपवास रखेंगे। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके साझा की है। दरअसल सोमवार को उनकी बेटी अनुपमा रावत के विधायकी क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण में जिला प्रशासन ने जिला पंचायत की जमीन से अतिक्रमण को हटवाया था। इस दौरान पुलिस की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की भी हुई थी। कांग्रेस ने सरकार और हरिद्वार ग्रामीण के पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के इशारों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के शोषण का आरोप लगाया है। जिसके विरोध में आज हरीश रावत 01 घंटे का मौन उपवास रख रहे हैं।
यह है पोस्ट…
मैं आज दिनांक-29 मार्च, 2022 को 11:00 से 12:00 बजे तक जिस समय राज्य के महामहिम राज्यपाल विधानसभा में अपना अभिभाषण दे रहे होंगे, हरिद्वार जनपद के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जिस प्रकार विपक्ष के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है और शासन व प्रशासन, भाजपा के दबाव में इस उत्पीड़न को कर रहा है मैं, उस उत्पीड़न के विरोध में अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए अपने देहरादून स्थित आवास पर 01 घंटे का “मौन उपवास” रखूंगा।