होलिका दहन से पहले पेंशन बहाली की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चे ने एनपीएस की प्रतियों का किया दहन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरुवार को चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण उत्तराखंड हरिद्वार ने पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के आह्वान पर होलिका दहन के पहले एनपीएस रूपी रावण को वापस जाने और ओपीएसको वापस लाने के लिए एनपीएस की प्रतियां जलाकर अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित सरकार से अपील की कि पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग को बुढ़ापे में सुरक्षित भविष्य प्रदान करने की कृपा करेंगे।
गुरुवार को कर्मचारी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव के नेतृत्व में मेला चिकित्सालय के गेट पर एकत्र हो कर “पुरानी पेंशन बहाल करो, एनपीएस गो बैक, एनपीएस रूपी रावण वापस जाओ” के नारे लगाए गए उसके बाद एनपीएस की प्रतियां जलायी गयी।
प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिलामंत्री राकेश भँवर, नर्सेज एसओ लक्ष्मी, मिनिस्ट्रियल के गब्बर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ की सरकार ने एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन का तोहफा दिया है, हमारी नई सरकार से अपील है कर्मचारियों की इस मांग को पूर्ण कर उनका भविष्य सुरक्षित करें, कर्मचारी संगठन आपके आभारी रहेंगे, मुख्यमंत्री द्वारा जो समिति पुरानी पेंशन बहाली और वेतन विसंगति के लिए बनाई गई थी उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करें।
एनपीएस की प्रतियां जलाने वालों में महेश कुमार, सुरेश कुमार, राकेश भँवर, राजेन्द्र तेश्वर, गब्बर सिंह, दिनेश नोटियाल, दिनेश लखेडा, लक्ष्मी, अजय रानी, संध्या, गोपी चंद, रजनी आदि उपस्थित रहे।