हरिद्वार सीट पर कांग्रेस ने नशे को बनाया अहम मुद्दा, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने नशे को लेकर बीजेपी पर किया बड़ा हमला, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस नशे को चुनावी मुद्दा बनाए हुए हैं। आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हरिद्वार पहुंचकर भाजपा नेताओं पर नशे के सौदागरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में सरकार के संरक्षण में शराब, स्मैक समेत अन्य कई तरह के नशे अवैध रूप से बेचे जा रहे हैं। सरकार इस पर अंकुश नहीं लगा रही है इससे पता चलता है कि ड्रग माफियाओं और सरकार के बीच साठगांठ है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी को नशे की चंगुल से आजाद कराने के लिए जनता के सामने कांग्रेस की विकल्प है।