अनुपमा रावत ने रविदास मंदिर में की पूजा, इन क्षेत्रों में मांगे वोट, महिलाओं ने दिया समर्थन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत का हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में चौहानों का गढ़ माने जाने वाले मिस्सरपुर पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया। दरअसल अनुपमा रावत यहां पर जनसंपर्क के लिए आई थी। अचानक महिला मतदाताओं द्वारा फूल बरसा कर स्वागत किए जाने से अनूपमा रावत भाव विभोर हो उठे, उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए वह कई कदम उठाएगी। इस मौके पर ऋषि, राजीव कुमार, बिजेंदर, सतेंदर, बृजमोहन, राजकुमार, सचिन, आशीष, देवेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
वहीं अनुपमा रावत ने सोमवार को विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के अजीतपुर संत रविदास मंदिर में माथा टेका व गुरुजनों का आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं से अपील की कि 14 फरवरी को उन्हें अपना अमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।
इस दौरान तेलुराम प्रधान, नत्थन प्रधान, महिपाल, रविंद्र, अमित, यशपाल सिंह, लोकेश कुमार, बाला देवी, सुनीता, बब्लू, कमल सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।