सुराज सेवा दल का पोल खोल कार्यक्रम। हरिद्वार विकास प्राधिकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सुराज भ्रष्टाचार पोल खोल कार्यक्रम के तहत बुधवार को पतित पावनी माँ गंगा के तट पर माँ गंगा का आशीर्वाद लेकर सुराज सेवादल गो-गंगा गीता गायत्री के सम्मान देव भूमि उत्तराखंड के मान सम्मान और उत्थान के प्रति संकल्पित हो उत्तराखंड के दोहरे चरित्र वाले नेताओं के विरुद्ध उनकी राज्य लूटो नीति के विरुद्ध और उनके बने हुए भ्रष्टाचारी तंत्र के विरुद्ध राज्य में एक नए आंदोलन का जन्म देने के लिए सुराज सेवादल निकल रहा है। राज्य की जनता यह भली-भांति जानती है! कि राज्य के नीति निर्माता हमारे सत्ताधारी नेता और भ्रष्टाचारी नौकरशाहों का गठबंधन प्रदेश को दिन प्रतिदिन खोखला करता जा रहा है। जनता के विकास का धन जनता की हिस्सेदारी बुद्धिहीन नेताओं को बेईमान चालाक नौकरशाहों द्वारा मलाई समझकर चाटी जा रही है। सुराज सेवादल प्रदेश के कोने-कोने में जाकर इनकी पोल खोल कर जनता को संगठित कर आने वाले समय में बड़े जन आंदोलन का निर्माण करेगी।
हरकी पैड़ी पर मां गंगा का स्मरण कर सुराज सेवादल ने सचिव हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण का घेराव किया वही आबकारी विभाग में एक कर्मचारी के सगे रिश्तेदारों के नाम से 19 दुकानें चल रही हैं और वह कर्मचारी जिले में ही मौजूद हैं। उसके बाद नैनीताल होते हुए प्रदेश दौरे के लिए निकल गए। इस अवसर पर सुराज सेवादल के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र पन्त वंदना सोहन वीर पूजा सुनीता नीतू मोहनी पूनम उज्जवल संजय अनिल निखिल दीपा सुदेश राजकुमार रविंदर रोहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।