सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, वैश्य बंधु समाज ने वर-वधु को भेंट किए गैस चूल्हे, जानिए…
हरिद्वार। सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। समर्पण सेवा मिशन वेलफेयर सोसायटी एवं ग्राम पंचायत हरिपुर कला के तत्वाधान में कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पहुंच विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दांपत्य जीवन में बंधने वाले सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
विवाह समारोह में सहयोग करते हुए वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग एवं महामंत्री राजीव गुप्ता ने समाज की ओर से 07 गैस चूल्हे प्रदान किए।
हरिपुर कला स्थित स्थानीय वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह के दौरान समर्पण सेवा मिशन वेलफेयर सोसायटी एवं ग्राम पंचायत हरिपुर कला के संयुक्त सहयोग से पारंपरिक रीति-रिवाज एवं पूर्ण विधि-विधान के साथ 07 कन्याओं का विवाह कराया गया।
इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कन्यादान करना प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का सबसे शुभ अवसर है। समर्पण सेवा मिशन वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह किया जाना समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत का कार्य करेगा।
डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग करना बेहद पुनीत कार्य है। सभी को गरीब कन्याओं की मदद के लिए आगे आना चाहिए। विशाल गर्ग ने कहा कि वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार समाज सेवा के क्षेत्र में निर्णायक भूमिका निभा रहा है। कोरोना काल में लगातार जरूरतमंदों की मदद की गयी। गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के उत्थान में सहयोग किया गया। महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि समाज की और से विवाह संस्कार में कन्याओं को 07 गैस के चूल्हे उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, स्वामी ललितानंद गिरी महाराज, स्वामी अखिलेशनंद महाराज, स्वामी हरिचेतनानंद, समाजसेवी मनोज जखमोला, आचार्य बेनी प्रसाद, अंकित बिजलवान, अमित शर्मा, ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला, मुकेश गौनियाल, अंकित बाहुखंडी, मनोज शर्मा, धर्मेंद्र ग्वाडी, डा.आदेश गोयल, हिमांशु गुप्ता, विमल जैन, प्रदीप बंसल, शिवम बंधु गुप्ता, शेखर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।