आधी रात को खुले में कूड़ा फ़ेंकने वालों के नगर निगम टीम ने काटे चालान, अब खुले में कूड़ा फेंकने वालो की खैर नहीं, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शहर में अब खुले में कूड़ा डालने वालों की शामत आने वाली है, नगर निगम द्वारा खुले में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने का काम शुरू कर दिया है। खुले में कूड़ा डालते पकड़े जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि खुले में कूड़ा डालने वाले लोगों के खिलाफ देर रात कार्रवाई की गई है। बीती रात 12:30 बजे 1500 रु के चालान काटे गए हैं। खुले में कूड़ा डालने की रोकथाम के लिए एक टीम बनाई गई है। टीम खुले में कूड़ा डालने वाले लोगों को ट्रेस करके उनका चालान काटेगी, नगर निगम क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
कार्यवाही करने वाली टीम में सफाई निरीक्षक सुमित कुमार व मनोज कुमार, सुपरवाइजर लक्ष्मीचंद, अरुण कुमार, प्रदीप, राकेश प्रजापति मौजूद रहे।