देर रात करिश्मा बाजार के सामने हुआ करिश्मा, बिना ड्राइवर के ट्रक ने सड़क पर खड़ी कार में मारी टक्कर, हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र स्थित करिश्मा बाजार के बाहर टला बड़ा हादसा।
बिना ड्राइवर अनियंत्रित ट्रक सड़क पर खड़ी एक वैगनआर कार से टकराया।
घटना के समय कार मालिक परिवार सहित करिश्मा बाजार में कर रहा था शॉपिंग।
बिना ड्राइवर सड़क पर करीब 250 मीटर बेरोकटोक चलता रहा सीमेंट से लदा अनियंत्रित ट्रक।
ट्रक की टक्कर के बाद करिश्मा बाजार के बाहर बना अफरा-तफरी का माहौल।
मौके पर जमा हुई भारी भीड़।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची कनखल थाना पुलिस।
बिना ड्राइवर ट्रक को पुलिस ने लिया कब्जें में।
पुलिस ड्राइवर और ट्रक मालिक का लगा रही पता।
गनीमत रही घटना में नही हुई कोई जनहानि।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।