इंतजार के बाद आख़िर सैलानियों के लिए खुले राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट, सैलानियों में उत्साह, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। लम्बे समय के इंतजार के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व को आज से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। हर साल पार्क की सभी रेंजों को नवम्बर माह में खोला जाता है लेकिन कोरोना के कारण पिछले दो सालो से पार्क को बंद रखा गया था। पार्क में सफारी पर निर्भर लोगों की मांग पर पार्क प्रशासन ने डेढ़ महीने पहले पार्क को सैलानियों के लिए खोल दिया है।
राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डी.के. सिंह ने बताया कि एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार ही पार्क को पर्यटकों के लिए खोला गया है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना नियमों का पालन किया जायेगा। पार्क खुलने के बाद जंगल सफारी पर निर्भर लोगो के रोज़गार भी फिर से खुल जायेंगे।