प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हरिद्वार में 68 एम एल डी के प्लांट सहित कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन,
हरिद्वार/ हरीश कुमार
हरिद्वार को कल बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हरिद्वार, ऋषिकेश , मुनी की रेती और बद्रीनाथ में नमामि गंगे के तहत कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी हरिद्वार के जगजीतपुर में 68 एमएलडी, सराय में 18 एमएलडी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन के साथ ही चंडी घाट में गंगा संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी राज्य भर में गंगा किनारे कई सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उद्घाटन कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।
पिछले कई सालों की मेहनत के बाद हरिद्वार, ऋषिकेश, मुनिकीरेती और बद्रीनाथ में नमामि गंगे के तहत यह एसटीपी बन कर तैयार हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक अब कुम्भ जैसे पर्वों पर भी हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन के बाद भी गंगा प्रदूषित नही होगी।