भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जवल पंडित ने विश्व पर्यटन दिवस पर टैक्सी संचालकों का किया स्वागत,
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा उज्ज्वल पंडित द्वारा टैक्सी संचालकों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उज्ज्वल पंडित ने कहा कि करोना काल में जिस प्रकार की स्थिति टैक्सी चालकों को उठानी पड़ी है वो बहुत दयनीय स्थिति रह है और उसके बाद भी उत्तराखंड में पर्यटन खुलने के बाद इन लोगों में पूर्ण उत्साह है। उत्तराखंड जो की 80 प्रतिशत पर्यटन पर ही आधारित प्रदेश है ऐसे में टैक्सी संचालकों की भूमिका को अनदेखा नहीं किया जा सकता ये हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था के पहिये हैं। हम सरकार से अपने इस स्तर पर अपील करेंगे कि करोना काल में रोड टैक्स तथा अन्य समस्याओं को लेकर जो इनकी परेशानियां हैं उनको सरकार जल्द निस्तारित करें तथा पर्यटन स्थलों पर होने वाली परेशानियों की भी चिंता करें,साथ ही जिस प्रकार से इनके साथ कई व्यवहारिक घटनाएँ सामने आयी हैं कम से कम अब उन समस्याओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस अवसर पर राजेंद्र धनोला, उपेन्द्र सिंह, बलवंत सजवाड़, जितेंद्र टोपवाल, आशिष शर्मा व बिन्नू शर्मा को सम्मानित किया।