प्रधानमंत्री मोदी के 71 वें जन्म दिवस को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा समर्पण अभियान चलाकर मनाया, कहां जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा समर्पण अभियान चलाकर मनाया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चिकित्सालय में फल वितरण, रक्तदान शिविर, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर एवं वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों को ले जाकर वैक्सीन लगवाने का काम किया। इसी क्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ ऋषिकुल ऑडिटोरियम एवं रोडवेज बस स्टैंड पर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया तथा लोगों को वैक्सीन लगवाई।
डॉ. जयपाल सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा ही समर्पण अभियान के माध्यम से जन-जन की सेवा कार्य करने में जुटे हैं, कार्यकर्ताओं ने आज लोगों को वैक्सीन सेंटरों पर ले जाकर वैक्सीन लगवाकर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को मनाया, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की लड़ाई में आगे आकर देश का नेतृत्व किया है वह ऐतिहासिक है। इस अवसर पर उन्होंने हमारे कोरोना योद्धाओं जैसे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी एवं स्वच्छकार आदि योद्धाओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि सेवा ही समर्पण अभियान की आज से शुरुआत हो चुकी है जो कि 17 सितंबर से शुरू होकर 07 अक्टूबर तक बूथ स्तर तक मनाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक राजन खन्ना, देवेंद्र चावला, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष तेलूराम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।