चार-चार ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार कहां, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम व मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
जिस में गठित टीम द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने वालों की पता रसी-सुराग रसी करते हुए सूचना संकलित कर बुधवार को चौकी प्रभारी सुमन नगर उप निरीक्षक प्रमोद नेगी द्वारा हमराह कॉन्स्टेबल 665 संजय तोमर, कॉन्स्टेबल 721 महेंद्र तोमर तथा हो.गा. प्रमोद के साथ सुमन नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थान बंदा नंबर 03 वीआईपी कॉलोनी चौराहे पर अभियुक्त हसनैन पुत्र जमील निवासी ग्राम गढ़ थाना रानीपुर हरिद्वार को कब्जे में 4 ग्राम स्मैक रखने के साथ तथा अभियुक्त हुसैन पुत्र जमील निवासी ग्राम गढ़ थाना रानीपुर हरिद्वार को कब्जे में 4 ग्राम स्मैक रखने के साथ समय गिरफ्तार किया गया जिस संबंध में कोतवाली रानीपुर पर उपरोक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 387/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण…
01. अभियुक्त हसनैन पुत्र जमील निवासी ग्राम गढ़, थाना रानीपुर हरिद्वार।
02. अभियुक्त हुसैन पुत्र जमील निवासी ग्राम गढ़, थाना रानीपुर हरिद्वार।
विवरण माल बरामदगी…
01. अभियुक्त हसनैन पुत्र जमील निवासी ग्राम गढ़, थाना रानीपुर, हरिद्वार के कब्जे से 4 ग्राम स्मैक बरामद।
02. अभियुक्त हुसैन पुत्र जमील निवासी ग्राम गढ़, थाना रानीपुर, हरिद्वार के कब्जे से 4 ग्राम स्मैक बरामद।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम…
01. उप निरीक्षक प्रमोद नेगी, चौकी प्रभारी सुमन नगर कोतवाली, रानीपुर जनपद हरिद्वार।
02. कांस्टेबल 665 संजय तोमर, कोतवाली रानीपुर, जनपद हरिद्वार।
03. कांस्टेबल 721 महेंद्र तोमर, थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार।
- होमगार्ड प्रमोद थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार।