उत्तराखंड में विभागों से बिना अनुमति लिए होडिंग लगाना पड़ा आम आदमी पार्टी को मंहगा,3 गिरफ्तार।
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
देहरादून और मसूरी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को ऊर्जा विभाग,नगर निगम और नगर निगम पालिका की संपत्ति पर होडिंग और पोस्टर लगाना महंगा पड़ गया । मामले में नगर निगम, ऊर्जा निगम और नगर पालिका मसूरी की ओर से पुलिस को तहरीरें दी गई थीं। तहरीर के बाद पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।जिसमे 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया ।
उत्तराखंड विधानसभा 2022 चुनाव सर पर है राजनीतिक पार्टियां अपना प्रचार हुडिंग और पोस्टर से कर रही है, जिसमें लाखों रुपए खर्च हो रहा है। लेकिन प्रचार के लिए बिजली के खंभे और दीवारों पर पोस्टर और हुडिंग बिना आज्ञा के लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर वीर भूमि फाउंडेशन के साथ नगर निगम और ऊर्जा निगम और नगरपालिका मसूरी के अधिकारियों की ओर से विभिन्न थानों में तहरीर दी गई। जिनमे बताया गया कि विद्युत पोलों पर पोस्टर लगाने से बिजली व्यवस्था सुचारू करने में दिक्कत आ रही है और तीनों विभागों से पोस्टर लगाने की आज्ञा भी नहीं ली गई है। इससे लोक संपत्ति को भी नुकसान हुआ है।
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मुकदमे पर रविवार को देर शाम पुलिस ने इस मामले में मुकेश कुमार निवासी मथुरावाला राजेंद्र सिंह निवासी सीमा द्वार और कमल बिष्ट निवासी सहारनपुर रोड को नेहरू कॉलोनी के फव्वारा चौक से गिरफ्तार कर लिया है ।
पूछताछ में आरोपी मुकेश ने बताया कि उसकी घोसी गली में राज प्रिंटर के नाम से दुकान है । बताया कि दिल्ली के उमेश शर्मा और नरेश ने उसे टेलीफोन से संपर्क किया था और प्रदेश भर में 800 फ्लेक्सेस लगाने को कहा था । लेकिन 600 फ्लेक्स ही दिल्ली से आई थी। उनकी ओर से देहरादून और हरिद्वार में कुल 470 फ्लेक्सिस लगाए गए।