ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को अख्तर टेलर ने अपने अंदाज से दिया अनूठा सम्मान, देखें वीडियो…
सुमित यशकल्याण।
गुजरात। सूरत के अख्तर अहमद टेलर ने रंगोली से 08 फिट और 08 घण्टे में एक चित्र का निर्माण किया है। आप को बता दें कि ओलंपिक खेल में खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सब से लंबी दूरी में भाला फेंक कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। जैसे ही नीरज चोपड़ा का वर्ल्ड में डंका बजा वैसे ही सूरत के रहने वाले अख्तर अहमद टेलर उनकी तस्वीर बनाने में जुट गए थे।
टेलर को 08 फिट लंबी तस्वीर बनाने में 08 घंटे लग गए, साथ ही उनका कहना है कि खिलाड़ी कोई भी हो और किसी भी खेल में अपनी मेहनत से दिल लगाकर यदि खेलता है तो उसे सफलता जरूर मिलती है। गुजरात के बिलीमोरा के रहने वाले इस शख्स ने इससे पहले सानिया मिर्जा और अब्दुल कलाम जैसे प्रख्यात व्यक्तियों की भी तस्वीर रंगोली के माध्यम से बनाई थी। देश को गौरवांवित दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने हौसला बुलंद रखा और ओलंपिक प्रतियोगिता में भाग लेकर भारत ही नही पूरे विश्व मे भारत का डंका बजा दिया।