किस्मत का अजीब खेल, शिक्षिका मरने के बाद बनी डिप्टी एसपी, जानें पूरी खबर,
गोंडा / उत्तर प्रदेश। शिक्षिका शिल्पा वर्मा मौत के बाद बनी डिप्टी एसपी इसे क्रूर मजाक नहीं तो और क्या कहेंगे की जिस परिवार में आज खुशी का माहौल होना चाहिए वहां मातम पसरा हुआ है बीते 7 सितंबर को गोंडा में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात शिल्पा वर्मा कि स्कूल से लौटते वक्त एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। मौत को 1 सप्ताह भी नहीं बीता था पीसीएस का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें शिल्पा पीसीएस अधिकारी बन गई पर कुदरत को शायद उनका पीसीएस अधिकारी बनना मंजूर नहीं था।जिस परिवार में आज खुशी माहौल होना चाहिए उस परिवार में मातम का सन्नाटा पसरा हुआ है।