पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर दिया धरना, मुकदमें वापस लेने की की मांग, देखें वीडियो…
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी हरिद्वार में राजनितिक जमीन तलाश रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सैनी समाज को एकजुट करने का बीड़ा उठाया है। साहब सिंह सैनी ने हरिद्वार के फेरुपुर गाँव में सैनी समाज का एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया था, इस कार्यक्रम में कुछ लोगों पर कोविड नियमों के उल्लंघन में मुक़दमा दर्ज किया गया। सैनी समाज के लोगों पर दर्ज हुए मुक़दमें के विरोध में साहब सिंह सैनी ने हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान साहब सिंह सैनी ने आरोप लगाया कि सत्तादल के कुछ लोग सैनी समाज की एकजुटता को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। राजनितिक द्वेष के चलते सैनी समाज के लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया गया। लेकिन अब सैनी समाज जाग चुका है वो अब इन राजनितिक दलों के वोट बैंक का शिकार नहीं होगा। सैनी समाज आने वाले चुनावों में इन दलों को सबक सिखाने का काम करेगा। वहीं उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी है कि यदि सैनी समाज पर दर्ज़ हुआ झूठा मुकदमा वापस नहीं हुआ तो सैनी समाज के लोग राजधानी देहरादून में विशाल प्रदर्शन करेंगे।