अजब गजब,मेढक को रिहायसी इलाके से खींच कर ले जा रहे साँप का वीडियो वायरल,देखें
– रामनगर क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सांप अपने पसंदीदा शिकार मेंढक को रिहायसी इलाके में पहुंचकर खींचकर सुरक्षित जगह लेकर जा रहा है,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सर्प विशेषज्ञ ताकीद करते हैं कि चूहे और मेढक को घर के करीब ना आने दें क्योंकि इनके पीछे इनका शिकारी सांप भी आता है.
सर्प विशेषज्ञ चंद्रशेन कश्यप कहते हैं कि हमें अपने घरों के आसपास फिनायल वगैरा छिड़काव करना चाहिए अगर हम ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां पर मेंढक चूहे वगैरा ज्यादा है और जंगल से लगता क्षेत्र है,साथ ही कहते हैं कि इस वीडियो को उनके द्वारा शूट किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है वह कहते हैं यह एक प्रकृति का नियम है और इसमें सांप अपना पसंदीदा शिकार मेंढक को पकड़कर खींच कर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा है जहां वह इसे आराम से खा पाएगा.