चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन ₹700 लेकर करने का दावा करने वाले शख्स का वीडियो वायरल,देखें वीडियो
हरिद्वार में चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक शख्स दूसरे राज्यों से आए चार धाम यात्री से चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन करने की एवज में 700 प्रति यात्री की मांग कर रहा है। वीडियो में शख्स दावा करता हुआ नजर आ रहा है कि चार धाम रजिस्ट्रेशन साइट पर कुछ कर्मचारियों से उसकी साठ गांठ है। इसलिए वह आसानी से यात्रियों का रजिस्ट्रेशन कर सकता है। चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन में दलाली और साठ गांठ का मामला सामने आने पर स्थानीय ट्रैवल कारोबारियों में नाराजगी है। उन्होंने पर्यटन विभाग और प्रशासन से इसको लेकर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पर्यटन विभाग के अधिकारी मामले में जांच करने की बात कह कर पल्ला झाड़ रहे हैं।