रोस्टर प्रणाली के अनुसार किए जाएंगे अल्ट्रासाउंड: संदीप दीक्षित
रानीखेत (सतीश जोशी):
स्थानीय स्वo गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय में मरीजों को अब अल्ट्रासाउंड के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब नागरिक चिकित्सालय में रोस्टर के अनुसार अल्ट्रासाउंड किये जायेंगे।यह जानकारी चिकित्सा अधीक्षक संदीप दीक्षित ने दी।
रानीखेत नागरिक चिकित्सालय में ताड़ीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया विकासखंड के साथ दूरस्थ ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में मरीज अल्ट्रासाउंड जांच के लिए प्रतिदिन पहुंचते हैं। चिकित्सालय में रोजाना लगभग 50 से अधिक मरीजों का अल्ट्रासाउंड होता है। एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती होने से मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए काफी समय बर्बाद करना पड़ता था। जिसको लेकर चिकित्सालय प्रशासन ने अब अल्ट्रासाउंड के लिए रोस्टर बना लिया है। रोस्टर के अनुसार चिकित्सालय में सोमवार और मंगलवार को ताडीखेत और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के मरीज के अल्ट्रासाउंड होंगे। बुधवार और शनिवार को रानीखेत शहर क्षेत्र सहित दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की अल्ट्रासाउंड होंगे। बृहस्पतिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट में अल्ट्रासाउंड होंगे। माह के प्रथम शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया और शुक्रवार को रानीखेत चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड होंगे। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संदीप दीक्षित ने बताया कि चिकित्सालय में तैनात रेडियोलॉजिस्ट पर काम का अत्यधिक दबाव है। उन्हें और मरीजों को राहत देने के लिए यह रोस्टर प्रणाली तैयार की गई है।