पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार को गंगा में दीपदान कर दी श्रद्धांजलि…
हरिद्वार। मंगलवार को पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। दिन में यूनियन भवन में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अम्बरीष कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शाम को कनखल में स्थित राधा कृष्ण मंदिर राजघाट पर पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार की स्मृति में राजघाट कनखल मे दीप दान कर अम्बरीष कुमार को याद किया गया। इस अवसर पर विजय प्रजापति, नीतू शर्मा उत्कर्ष वालिया, तनु, उज्जवल वालिया, दिनेश वालिया, संजय ठेकेदार, अनंत पांडे, दीपक गौनियाल, विक्रम शाह, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, वसीम सलमानी, सुंदर सिंह मनवाल, विक्रम शाह, अश्विन शर्मा, मुन्ना मास्टर, चंदर मोहन चौहान, हरीश शेरी, रणवीर शर्मा, अमरीश वालिया आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।