व्यक्ति विशेष में आज जानें वरिष्ठ पत्रकार नरेश गुप्ता की पत्रकारिता का सफर
हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेश गुप्ता जी का आज जन्मदिवस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, सुबह से ही नरेश गुप्ता जी को जन्मदिन की बधाइयां देने का सिलसिला जारी है शौर्य गाथा आज व्यक्ति विशेष में बात करेगा वरिष्ठ पत्रकार नरेश गुप्ता के जीवन के बारे में, उनकी पत्रकारिता की यात्रा के बारे में, जानिए व्यक्ति विशेष में वरिष्ठ पत्रकार नरेश गुप्ता से जुड़ी कुछ बातें
सन 1984 में नरेश गुप्ता जी ने जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश से दो साप्ताहिक अखबार प्रकाशित किया जिनमें से एक उत्तर भारत केसरी और दूसरा तदबीर था दोनों अखबार काफी अच्छे तरीके से प्रकाशित किए जाते थे, उसके बाद नरेश गुप्ता जी ने अपने किसी कार्य से हरिद्वार आ गए हरिद्वार जाकर उन्होंने अपनी पत्रकारिता का नया सफर वरिष्ठ पत्रकार मधु कांत प्रेमी जी के साथ शुरू किया, उन्होंने बताया की वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत बुधकर , कौशल सिखौला ,सुनील दत्त पाण्डेय,आदेश त्यागी, का उन्हें पूरा सहयोग मिलता रहा,
हरिद्वार आकर उन्होंने बिजनौर से प्रकाशित होने वाला सांध्य दैनिक चिंगारी से अपनी पत्रकारिता का सफर शुरू किया और चिंगारी को हरिद्वार का एक-एक राजनेता व शहर के नामी उद्योगपति जानते हैं कि निष्पक्ष पत्रकारिता कैसी की जाती है साथ ही नरेश गुप्ता जी ने इलाहाबाद से प्रकाशित होने वाली मित्र प्रशासन की माया मैगजीन में कार्य करने के साथ सत्य कथा, मनोहर कहानियां, प्रॉब इंडिया और आलोक पथ बांग्ला में भी कार्य किया 10 वर्षों तक लगातार माया पत्रिका में कार्य करते रहे उसके साथ ही फ्रीलांसर के रूप में नरेश गुप्ता जी के आर्टिकल दैनिक हिंदुस्तान नवभारत टाइम्स ,विश्व मानव सहित अन्य प्रतिष्ठित अखबारों में भी प्रकाशित होते रहे,
सन 2002 में उन्होंने अपनी इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता की नई पारी की शुरुआत देश के सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल ज़ी न्यूज़ के साथ शुरू की, वर्ष 2002 से लेकर 2024 तक वे ज़ी न्यूज़ में निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहे अब उनका स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण उन्होंने ज़ी न्यूज़ से लगभग किनारा कर लिया है। अब श्री गुप्ता चिंगारी सांध्य दैनिक के डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं ।
आज उनका जन्मदिवस है उनके जन्मदिवस के मौके पर शौर्य गाथा परिवार सहित शहर के पत्रकार संगठन और सामाजिक संस्था द्वारा उन्हें सोशल मीडिया पर सुबह से ही शुभकामनाएं दी जा रही है।