सुराज सेवा दल के हजारों कार्यकर्ताओं ने किया राजभवन कूच ,प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने सरकार पर बोला बड़ा हमला,देखें वीडियो
सुराज सेवा दल के हजारों कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्याकांड ,रुद्रपुर में नर्स के साथ बलात्कार व हत्याकांड, हल्द्वानी में वनभूलपुरा कांड की सीबीआई जांच की मांग करते हुए राजभवन कूच कर गृह मंत्री को ज्ञापन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि जिस उद्देश्य के लिए राज्य आंदोलन किया गया था वह उद्देश्य अधूरा रह गया। बड़ती बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई , बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था ,लचर शिक्षा प्रणाली से लोग बेहद निराश है व परेशान है भ्रष्टाचार निरंतर बढ़ता जा रहा है युवा परेशान है बहन असुरक्षित है डबल इंजन सरकार फेल है अधिकारी विजिलेंस की सही जांच ना कर क्लीन चिट देकर बचाने का काम कर रहे हैं विजिलेंस को तत्काल प्रभाव से आरटीआई की दायरी में लाना चाहिए तत्काल प्रभाव से अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो सुराज सेवा दल गृह मंत्री के आवास पर उपवास को मजबूर होगा।
जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी कूच करने वालों में उपाध्यक्ष अजय मौर्य ,महामंत्री देवेंद्र बिष्ट, संगठन मंत्री आतिश मिश्रा, विजेंद्र, कमल धामी, हिमांशु धामी ,प्रवीण अग्रवाल, आशीष सैनी ,सोनम ,रामावतार, नीतू, अंजली ,आरसी पाल ,मेहरबान ,कुर्बान, इंतजार, नफीस ,शाह आलम, रईस ,जमाल, इरफान औरंगजेब उस्मान, साबिर राणा ,दिलशाद, फैजान, जावेद, मौसम, कावेरी जोशी, संगीता, पूजा नेगी, निधि धामी , दीपा धामी ,नवदीप, सोनू , हिमानी अग्रवाल ,आशीष दीक्षित ,अजय सिंह ,मोनिका, सैंडी ,टीटू, टंकी कारण बहगुना अमन ,आशीष, सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे