प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में विवाद, हुई फायरिंग और चले धारदार हथियार, प्रधान सहित कई घायल…
हरिद्वार। लक्सर के बुक्कनपुर में युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के चलते फायरिंग और धारदार हथियार चल गए। इसमें प्रधान सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने पर मारपीट के आरोपी भाग निकले।
पुलिस के मुताबिक बुक्कनपुर में एक युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों को मिलते कुछ ग्रामीणों ने देख दिया तो मामले ने तूल पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवक-युवती को लेकर पंचायत भी बैठाई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका।
बताया कि बुधवार को दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों ने धारदार हत्यारों से एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस से पहले ही मारपीट कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मारपीट में प्रधान सहित छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें एक युवक की हालत गंभीर है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस को किसी पक्ष की ओर से तहरीर नही दी गई है। पुलिस द्वारा गांव में गश्त की जा रही है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया कि एक ही बिरादरी का मामला है। तहरीर आने के बाद जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।