गंगा नहाने आए हरियाणा के युवक घाट पर पी रहे थे शराब, पुलिस ने धरे,जानिये पूरा मामला
हरिद्वार/तुषार गुप्ता
पतित-पावनी मां गंगा अब सिर्फ मानवों के पाप नहीं बल्कि बाहर से आए लोगों के लिए मौज मस्ती का अड्डा बन गई है गंगा घाटों पर आप पूजा अर्चना नहीं बल्कि बाहर से आए लोगों द्वारा पार्टी चलती है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि धर्मनगरी हरिद्वार में आज चौधरी चरणसिंह घाट पर गंगा किनारे बैठकर शराब पी रहे 3 युवकों को रंगेहाथों शराब के साथ समाजसेवी आर्यन उपाध्याय ने पुलिस को पकड़ाया।
हरियाणा के तीनो युवक हरिद्वार में सिंहद्वार के पास चौधरी चरणसिंह गंगा घाट पर बैठे हुए थे तभी घाट से गुजर रहे आर्यन उपाध्याय की नजर उन पर पड़ी। घाट की सीढि़यों पर बैठे युवकों ने हाथ में ग्लास लिए हुए थे। आर्यन उपाध्याय ने रुककर इस पर आपत्ति जताई। और पुलिस को मौके पर बुलाया उनकी बाइक भी घाट पर खड़ी हुई थी। आर्यन उपाध्याय ने बताया कि बाहर से आने वाले लोग अक्सर सुनसान घाटों पर नशा व अमर्यादित काम करते देखे जा रहे हैं ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए वही हरिद्वार के रेल चौकी पर तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने चालान करते हुए दोनों वाहन सीज किए हैं।