बारिश से आफत, रानीखेत को जोड़ने वाला पुल टूटा, दोनों तरफ फंसे यात्रियों के वाहन, देखें वीडियो…
रामनगर रानीखेत बद्रीनाथ मार्ग मोहान के समीप रानीखेत मार्ग पर शाम 4:30 बजे पहले क्षतिग्रस्त हुआ और बाद में एकाएक पूरा पुल टूट गया, वही मौके पूल के दोनों तरफ वहांन फंसे हुए हैं, वहीं अब प्रशासन द्वारा हराड़ा की तरफ से वाहनों को निकलवाने की कार्रवाई की जा रही है,लेकिन अभी उस तरफ भी नाला उफान पर आया हुआ है,
लोगों को कहना है कि अब उनके सामने मुसीबत आ गई है,क्योंकि गांव आधी आबादी पूल की दूसरी तरफ है और वे मोहान क्षेत्र में नौकरी के साथ ही उनके बच्चे भी मोहान क्षेत्र में पढ़ते है