जैतो में श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाई गई ब्रह्मलीन बाबा मोहनदास की 27वी एवं बाबा भरत मुनि की 14वी पुण्यतिथि

पंजाब । जैतो में आज श्री श्री 1008 संत बाबा मोहन दास जी की 27वीं पुण्यतिथि और श्री श्री 108 संत बाबा भरत मुनि जी की 14वी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाई गई ।

जैतो मंडी मुक्तसर रोड स्थित डेरा बाबा मोहन दास जी, उदासीन निर्वाण, बड़ा अखाड़ा में इस मौके पर संत समागम एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।

डेरा प्रमुख श्री महंत कमल दास महाराज द्वारा गुरुजनों की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित संत सम्मेलन एवं श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पहुंचे साधु संतों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ,श्रद्धांजलि सभा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया ,जिसमें बड़ी संख्या में साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने लंगर प्रसाद चखा,

इस मौके पर डेरे द्वारा द्वारा ब्लैड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया गया ,जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया , इस मौके मेले का आयोजन भी हुआ, जिसमें दूर दराज गांव से पहुंचे लोगों ने खरीदारी भी की ।

डेरा प्रमुख कमल दास ने महंत कमल दास ने बताया कि बाबा मोहन दास डेरा एक सिद्ध स्थान है जहां पर बड़ी भक्ति भाव और आस्था के साथ श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं ।जो भी सच्चे मन से यहां पर मनोकामना मांगता है उसकी सभी मनोकामना पूरी होती हैं। उन्होंने बताया कि आज उनके द्वारा अपने ब्रह्मलीन गुरुजनों की पुण्यतिथि के मौके पर संत सम्मेलन और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था ।जिसमें बड़ी संख्या में साधु संत और श्रद्धालुओं ने पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने वाले सभी संतो का धन्यवाद देते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त से डेरे में श्रीखंड पाठ की श्रृंखला आयोजित की जा रही है जिसका 12 सितंबर श्री चंद्र भगवान जयंती के दिन विधि विधान से समापन किया जाएगा।

श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने आए डेरा बाबा सर्व सुख, जांडाली प्रमुख दामोदरदास महाराज ने ब्रह्मलीन संतो को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि बाबा मोहन दास का डेरा सिद्ध स्थान है जहां पहुंचने पर सभी की मनोकामनाएं पूरी होती हैं, उन्होंने डेरा प्रमुख महंत कमल दास को अपनी शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर महंत दामोदर दास महाराज, महंत भगवान दास,महंत राम शरण दास, महामंडलेश्वर गुरु शरणानंद जी महाराज, गौरव(गिन्नी) हरिद्वार से पहुंच बीजेपी नेता भूपेंद्र कुमार ,पुनीत सहित बड़ी संख्या में साधु संत और श्रद्धालु मौजूद रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!