सुराज सेवा दल ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, प्रदेश में नए उद्योगों के लिए कार्य योजना पर मांगा जवाब

देहरादून।
सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने 8 दिसंबर को होने वाली इन्वेस्टर समिट को लेकर सवाल उठाए हैं। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून को ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश में इन्वेस्टमेंट बढ़ाने की योजना को लेकर सुझाव भी दिए हैं। रमेश जोशी ने ज्ञापन में प्रदेश में नए आने वाले उद्योगों के लिए बिजली आपूर्ति, रोड कनेक्टिविटी और टैक्स छूट को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा है।
पढ़िए ज्ञापन

सेवा में,
श्रीमान मुख्यमंत्री द्वारा नगर मजिस्ट्रेट देहरादून उत्तराखंड

विषय : इन्वेस्टर मीट के संबंध में

महोदय,
नम्र निवेदन इस प्रकार है कि आप एक ऊर्जावान मुख्यमंत्री हैं युवा मुख्यमंत्री हैं जिस प्रकार से राष्ट्रीय मीडिया आपको कवरेज दे रही है आपका सहयोग कर रही है अगर इसी प्रकार आपको अच्छे सलाहकार भी मिल जाए तो निश्चित तौर से वह दिन दूर नहीं जब आप इस देश के प्रधानमंत्री बन उत्तराखंड को गौरवान्वित करेंगे, और उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे और विश्व के पटल पर भारत को लाकर रख देंगे महोदय आपकी सबसे अच्छी आदत और आपका बड़प्पन यह है आप अपने विपक्ष की बातों को गंभीरता से लेते हैं उनके द्वारा कही गई प्रदेशहित की बातों को अमल में लाते हैं और बिना किसी लाग लपेट के उसको करते हैं और कभी आप इस बात का ईगो नहीं बनाते की आपके विपक्ष ने कोई बात कही है तो व्यक्तिगत श्री पुष्कर धामी जी को कही है बल्कि आप इस बात को समझते हैं कि अगर विपक्ष ने कोई बात कही तो प्रदेश हित में कही है और सरकार की नीतियों पर कही है और जिस प्रकार आप जब भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष थे तब स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी जी मुख्यमंत्री थे आपके द्वारा किए गए विरोध के बाद जब आपके ऊपर मुकदमे पंजीकृत हुए थे जो कि बाद में वापस हो गए थे और स्वर्गीय श्री तिवारी जी द्वारा आपको शाबाशी दी गई और कप्तान साहब को यह कहकर की युवा नहीं करेंगे तो कौन करेगा यह लोग प्रदेश हित में सरकार को चेताने का कार्य कर रहे हैं कह कर आपका मनोबल बढ़ाया अब आप इस प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री हैं इसी प्रकार आप युवाओं को आगे बढ़ने का कार्य करेंगे ऐसी हम कामना करते हैं और कांग्रेस सदन में विपक्ष है लेकिन वह मर चुका है सड़क पर असली विपक्ष सुराज सेवा दल है अब मैं इन्वेस्टर समिट पर आपके सुझाव देने के लिए ज्ञापन प्रेषित कर रहा हूं पूर्व में कुमाऊं मैं इन्वेस्टर्स मीट हुआ हजारों करोड़ों रुपए खर्च हुए आज फोटो खिंचवाकर आपके अधिकारी लाखों करोड़ों रुपए सबमिट करने की बात कह रहे हैं सोचिए क्या यह सच है? क्यों इनवेस्ट करेंगे वह लोग उत्तराखंड में ?
1,आपके पास 24 घंटे बिजली आपूर्ति की क्या योजना है ?एक सेकंड की ट्रिप से कंपनियों का करोड़ों रुपए का नुकसान होता है इसके लिए आपके पास क्या योजना है ?
2, आपके पास सड़कों के चौड़ीकरण की क्या योजना है? आज तक देहरादून स्मार्ट सिटी होकर भी स्मार्ट नहीं बन पाया !
3,आपके पास मजदूरों के लिए क्या योजना है? टनल से मजदूरों को निकालने में 18 दिन लग गए
4, पूर्व में उत्तराखंडियों को 70% रोजगार का शासनादेश पारित किया गया जिस पर कंपनियों को टैक्स माफ किया गया लेकिन कितनी कंपनियों ने धरातल पर 70% रोजगार दिया और अपने लेबर कमिश्नर पर क्या कार्यवाही करी ?
5,ट्रांसपोर्ट पर आपकी क्या योजना है?
6, जमीन देने के लिए आपने क्या योजना बनाई? टैक्स के लिए क्या योजना बनाई? अपने उद्योगपतियों के लाभ के लिए क्या योजना बनाई ?आप क्या लाभ दे रहे हैं उद्योगपतियों को? क्यों इनवेस्ट करेंगे?
वे उत्तराखंड में ।मंथन कीजिए इस प्रदेश के बजट को विकाश वादी नीति में खर्च कीजिए हवा में नहीं, भ्रष्टाचार रोकिए, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था पर ध्यान दीजिए, आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं तिवारी जी जैसे विकासवादी सोच की छाया में सीखे हैं ,अब्दुल कलाम आजाद जैसे लोगों की छाया में ज्ञान अर्जित किया है बचाइए इस प्रदेश को मजबूत कीजिए उत्तराखंडियों को
वरना उत्तराखंड का आने वाला कल अंधकार से गुजरेगा
सादर धन्यवाद भवदीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!