अग्निकांड पीड़ितों के लिए आगे आया सुराज सेवा दल, 50 हजार सहयोग धनराशि व कच्चा राशन वितरण किया


हरिद्वार । सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी हरिद्वार के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा । जोशी ने बताया कि अग्निकांड पीड़ितों को 10-10 लाख व मृतकों को 50_ 50 लाख का मुआवजा प्रदान किया जाए, साथ ही मृतकों के परिवार जनों को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए और साथ ही साथ जोशी ने वनगुर्जरों के लिए भी ठोस नीति बनाने की बात की ।

जोशी ने बताया कि सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है वन गुर्जर भी हमारे प्रहरी हैं उनको फूस की बजाय सीमेंट की चादर प्रदान करनी चाहिए ,उसके छप्पर जल्द आग पकड़ लेते हैं जोशी ने वन गुर्जरों के लिए 50000 सहयोग धनराशि व कच्चा राशन वितरण किया। साथ ही सरकार पर आरोप लगाया की सरकार भ्रष्टाचार और तानाशाह में पूर्ण रूप से संलिप्त है सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है अधिकारी बेलगाम हो रखे हैं मनरेगा पर सवाल उठाते हुए कहा कि मनरेगा आने वाले भविष्य में भारत का तीसरा बड़ा घोटाला निकल कर सामने आएगा। मनरेगा में खाता खुलवाकर फर्जी अंगूठा लगाकर मजदूरों के पैसे निकालने का कार्य किया जाता है मनरेगा मामले में एक अभियोग पंजीकृत है लेकिन पुलिस मनरेगा में फर्जी तरीके से लगाए अंगूठों के निशान को फोरेंसिक जांच के लिए नहीं भेज रही है। आखिरकार ऐसी क्या मजबूरी है पुलिस द्वारा जो आमजन के साथ धोखा कर रही है सुराज सेवा दल ऐसा नहीं होने देगा। अगर जल्द हीअंगूठों के मिलान को फॉरेंसिक जांच के लिए नहीं भेजा गया तो सुराज सेवा दल प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा ,जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी ।

ज्ञापन देने वालों में अजय मौर्या, विजेंद्र राघव, आशीष सैनी ,हिमांशु धामी ,अरविंद यादव, नफीस, हाजी इरफान, दाऊद मुख्तार चोपड़ा, अंबु लोधा, समसाद सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!