समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने 31 वी बार किया रक्तदान, लोगों से रक्तदान करने की अपील
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार।कोरोना कॉल में पीड़ितों ,गरीबों और जरूरतमंदों की लगातार सेवा कर रहे समाजसेवी एवं विश्व हिंदू संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने रक्तदान किया है। भूपेंद्र कुमार ने 31 वी बार रक्तदान किया है । इस मौके पर भूपेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना काल में ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी हो गई है, लोग कोरोना संक्रमण के चलते ब्लड डोनेट करने से कतरा रहे हैं, ऐसे में उन्होंने स्वयं आगे आकर ब्लड डोनेट किया है और सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेट करने की अपील की है, उन्होंने कहा है कि इस महामारी के समय में जिन मरीजों को ब्लड की आवश्यकता है आप उनकी जान बचा सकते हैं।