तीन लाख रुपए कीमत के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

(सतीश जोशी)

भतरौजखान पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त चैंकिंग अभियान के दौरान एक युवक से तीन लाख रुपए से अधिक की कीमत का गांजा बरामद किया है।
रानीखेत- रामनगर रोड पर चौड़ी पट्टी के पास पुलिस की चैंकिंग टीम को एक युवक पिठ्ठू बैग के साथ दिखा। पुलिस टीम ने संदेह होने पर युवक से बैग में रखे सामान के बारे में जानकारी ली तो वह युवक घबरा गया और बैग में निजी सामान व कपड़े होने का बहाना बनाने लगा। पुलिस द्वारा जब बैग की तलाशी ली गई तो इबरान उम्र 23 वर्ष पुत्र हमीद निवासी कचनाल गाजी कुमाऊं कॉलोनी, काशीपुर जिला उधमसिंहनगर के पिठ्ठू बैग से 3,31,000 रुपए कीमत का 13.240 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए, थाना भतरौजखान में अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की है। अभियुक्त तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह गांजा सराईखेत से रामनगर ले जा रहा था।
पुलिस टीम में थाना भतरौजखान के अपर उ0नि0 करतार सिंह, हेड कानि0 श्रवण कुमार,हेड कानि0 सुदर्शन नयाल, के अलावा हेड कानि0 अवधेश कुमार, एसओजीव कानि0 परवेज अली, एसओजी अल्मोड़ा शामिल रहे। पुलिस की सक्रियता पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताकर पुलिस टीम को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!