रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त को पांच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा

*

*हरिद्वार,* रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में पूर्व में हरिद्वार नगर निगम द्वारा विकसित किए गए चार वेंडिंग जोन जिसमें प्रथम वेंडिंग जोन ललतारो पुल, रेलवे रोड, दूसरा पुल जटवाड़ा, तीसरा भगत सिंह चौक सेक्टर 2 बैरियर, चौथा रोड़ी बेलवाला महिला पिक वेंडिंग जोन के सभी लाभार्थियों ने उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में विकसित किए गए सभी वेंडिंग जोन में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल से मुलाकात कर अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व के पंजीकृत्त रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया गया था लेकिन कावड़ मेले मे पूर्व महिला पिक वेंडिंग जोन को रोड़ी बेलवाला से हटकर दूसरे स्थान पर रखा गया है जिससे लाभार्थी सभी महिलाओं का कारोबार संचालित नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा प्राथमिकता के आधार पर महिला पिक वेंडिंग जोन को रोड़ी बेलवाला प्रशासनिक मार्ग दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग या रोड़ी बेलवाला पार्किंग में पुण: स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा कि सेक्टर टू बेरियर, भगत सिंह चौक, पुल जटवाड़ा, ललतारो पुल, रेलवे रोड के तीनों वेंडिंग जोन मे बिजली पानी सीसीटीवी कैमरे शौचालय व रखरखाव की व्यवस्था न होने के कारण केंद्र और उत्तराखंड सरकार की रेडी पटरी जनकल्याणकारी योजनाओं का उचित रूप से. क्रियान्वन नहीं हो रहा है जो की चिंता का विषय है। संजय चोपड़ा ने कहा शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा सभी वेंडिंग जोन की की जा रही उपेक्षा के बारे में अवगत कराया जाएगा।

अपने पांच सूत्रीय मांगों का सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर अपने न्याय पूर्ण मांगों को दोहराते लघु व्यापारियों में मनोज कुमार मंडल, सुनील कुकरेती, मुकेश, पवन, भोला यादव, ओमप्रकाश भाटिया, चंदन रावत, जय सिंह बिष्ट, आजम अंसारी, यामीन अंसारी, नईम सलमानी, पूनम माखन, रितु अग्निहोत्री, कामिनी मिश्रा, सुनीता चौहान, मंजू पाल, पुष्पा दास, सुमन गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!