श्रीगंगा सभा ने दिनभर किया अखाड़ो का स्वागत सत्कार,शाही स्नान के बाद डीजीपी को सपत्नी कराई गंगा आरती, देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। पहला शाही स्नान मेला पुलिस और मेला प्रशासन के नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुआ। शाही स्नान को सकुशल संपन्न करवाने में श्री गंगा सभा भी मेला पुलिस और मेला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही ,
श्री गंगा सभा ने शाही स्नान में बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए मेले को सकुशल संपन्न करवाया, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि सहित सभी पदाधिकारी शुरू से ही तैयारियों में जुटे रहे, सबसे पहले शाही जुलूस पहुंचने से पहले गंगा सभा के कर्मचारियों ने हर की पौड़ी और ब्रह्मकुंड पर साफ सफाई करवाई, उसके बाद जब शाही जुलूस हर की पौड़ी पहुंचे तो गंगा सभा के पदाधिकारियों ने संतो को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया, पूरे दिन 7 अखाड़ो सहित किन्नर अखाड़े का स्वागत सत्कार करने के बाद हर की पौड़ी पहुंचे नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का भी स्वागत किया, शाही स्नान संपन्न होने के बाद डीजीपी अशोक कुमार उनकी पत्नी एवं पुलिस अधिकारियों को गंगा आरती भी करवाई।