चैम्पियन और विधायक उमेश कुमार विवाद को निपटाने की राकेश टिकैत की सराहनीय पहल, दोनों पक्षों के साथ की बातचीत…
हरिद्वार। हरिद्वार में चल रहे विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन विवाद में अब सुलह की कोशिश हो रही है। किसान नेता राकेश टिकैत दोनों पक्षों से बात कर मामले के निपटारे में जुटे हुए हैं। शनिवार को राकेश टिकैत हरिद्वार के डाम कोठी पहुंचे जहां उन्होंने दोनों पक्षों के साथ बैठकर बात की और मामले को आपस में बातचीत कर खत्म करने की सलाह दी। राकेश टिकैत का कहना है कि इस विवाद से लोग आपस में बंट रहे हैं। मामले को जातीय रंग नहीं दिया जाना चाहिए और आपसी सहमति से विवाद को खत्म किया जाना चाहिए।