डिवाइडर से टकराकर रेलवे कर्मचारी की मौत, पत्नी भी गंभीर घायल, जानिए मामला…
हरिद्वार। पंजाब रेलवे में तैनात कर्मचारी की थाना कनखल क्षेत्र में डिवाइडर से टकराकर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, घटना सोमवार की है। पंजाब रेलवे में तैनात बहादराबाद के रहने वाले सुलेख चंद अपनी पत्नी अरुणा के साथ मोटरसाइकिल से एम्स ऋषिकेश से वापस अपने घर लौट रहे थे, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास सर्विस लेन पर पहुंचकर अचानक उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई, इसके बाद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां सुलेख चंद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल पत्नी अरुणा का इलाज चल रहा है ।
कनखल पुलिस ने बताया कि सुलेख चंद की डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना में मौत हो गई है पंचनामा भर दिया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।