रानीखेत क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, लाखों की चोरी पर पुलिस प्रशासन नाकाम
रानीखेत (सतीश जोशी)
क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही चोरियों की वारदातों से लोग खौफजदा हो चुके हैं। पुलिस प्रशासन की ने तले चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि यह चोर नेशनल हाइवे पर लगे ट्रांसफार्मरों में से लाखों का तेल ले उड़े। बावजूद इसके पुलिस सोती रह गई। यही नहीं ये बेखौफ चोर एक मंदिर मे सेंध मार कर हजारों की नगदी भी चुरा ले गए। ग्रामीणों द्वारा दोनों ही चोरियों की रिपोर्ट कोतवाली रानीखेत में दर्ज की गई है। लोगों का कहना है कि एक सप्ताह व्यतीत होने के उपरांत भी पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकामयाब रही है। तत्काल चोरी का खुलासा ना होने पर लोगों ने आंदोलन का मन बना लिया है।
रानीखेत क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरियों से लोगों में काफी नाराजगी है। विगत एक सप्ताह पहले हल्द्वानी रानीखेत नेशनल हाईवे पर लगे भुजान और बजोल में विद्युत विभाग के लगे ट्रांसफार्मरो से चोरों ने लगभग 15 लाख का तेल चुरा लिया। वहीं गनियादयोली स्थित देवी माँ के मंदिर से रात्रि के समय चोरों ने मुख्य दरवाजे का कुंडा व दान पात्र को तोड़कर लगभग 25 हजार की नगरी चुरा ली। दोनों ही चोरियों की रिपोर्ट कोतवाली रानीखेत में दर्ज की गई। लेकिन एक सप्ताह व्यतीत होने की उपरांत भी पुलिस के हाथ चोरों तक नहीं पहुंच पाए। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने शीघ्र खुलासा ना होने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन की बात कही है। पुलिस महकमा इस मामले में जल्द ही चोरियों का खुलासा कर दिया मामले पर इतिश्री कर रहा है।