भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा ने शिक्षक दिवस पर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यो को स्कूलों में जाकर किया सम्मानित

*शिक्षक का सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य*:*कुशल पाल*

हरिद्वार। भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा ने शिक्षक दिवस पर आयोजित अपने विशेष सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए कर विभिन्न स्कूलों के चार प्रधानाचार्यो को उनके स्कूलों में जाकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में डी ए वी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल, श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य सचिन जोशी, डिवाइन लाइट स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा और राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दक्ष कनखल की प्रधानाचार्य सीमा कुकरेजा को उनके शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अमूल्य योगदान हेतु सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में जिला समन्वयक कुशल पाल सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी आज देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मना रहे हैं। हमारे जीवन में एक शिक्षक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसी लिए हम सभी को अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा के सभी सदस्यों को इस महान अलंकरण कार्य के लिए बधाई देते हैं कि आपकी शाखा अपने सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभा रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षक दिवस हम सभी को मनाना चाहिए क्योंकि शिक्षक और शिक्षा के बीच आत्मीयता का सम्बंध होता है। एक गुरु ही हमको ज्ञान, विद्वता, करुणा के साथ- साथ नैतिकता और चरित्र निर्माण का पाठ पढ़ाता है। इसी लिए हमारे जीवन में गुरुजनों की महत्ता बहुत अधिक है। शाखा अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि आज के आधुनिक युग में भी शिक्षा और शिक्षक के बिना जीवन मूल्यों की परिकल्पना करना संभव नहीं है। शिक्षक ही हमको सही मार्ग पर चलना सिखाता है। शिक्षक दिवस के मौके पर विभिन्न स्कूलों की टीचरों को श्रीमती सीमा चौहान और श्रीमती आभा वर्मा की ओर से अल्प उपहार भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर शाखा के सचिव सौरभ सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में महिला संयोजिका मिनी पुरी, अवनीश गोयल, उपाध्यक्ष विश्वास सक्सेना व कुशल श्रीवास्तव, सुमित सक्सेना एवं संजय नैथानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!