हरिद्वार में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने का विरोध तेज, क्या बोले मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, देखें वीडियो…
हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज सरकार ने पीपीपी मोड पर संचालन के लिए दे दिया है। शासन की ओर से इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। शारदा एजुकेशनल ट्रस्ट नाम की संस्था अब 100 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज का संचालन करेगी। मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों में दिए जाने से इसका विरोध भी सामने आ रहा है। मेडिकल कॉलेज नगर निगम हरिद्वार से अधिग्रहित की गई करीब 50 बीघा जमीन पर बनाया गया है। तत्कालीन मेयर अनीता शर्मा की ओर से सरकार के इस निर्णय का विरोध किया जा रहा है।
मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा का कहना है कि हरिद्वार की जनता को सस्ता और सुलभ इलाज मिल सके इसके लिए नगर निगम की ओर से जमीन दी गई थी। लेकिन सरकार के इस निर्णय से हरिद्वार की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। सरकार के इस फैसले का विरोध किया जाएगा।