लढ़ौरा रंग महल में 5 फरवरी को प्रस्तावित महापंचायत रद्द, गुर्जर समाज के लोगों ने बैठक कर लिया फैसला, देखें वीडियो
हरिद्वार 5 फरवरी को लंढौरा रंग महल में होने वाली महापंचायत को गुर्जर नेताओं द्वारा स्थगित करने की घोषणा की गई है, आज गुर्जर समाज के जिम्मेदार लोगों ने एक वीडियो जारी करके 5 फरवरी को प्रस्तावित महापंचायत को स्थगित करने का ऐलान किया है, वीडियो में गुर्जर समाज के लोगों द्वारा कहा गया कि चैंपियन और विधायक उमेश कुमार विवाद पर हाईकोर्ट ने संज्ञान ले लिया है और जो भी माननीय हाई कोर्ट का फैसला होगा वह उन्हें मंजूर होगा। जिम्मेदार लोगो द्वारा समझौते की पहल की जा रही हैं, रानी देवयानी ने भी बताया कि उन्हें न्याय मिलेगा, पुलिस प्रशासन पर उन्हें पूरा विश्वास है, इसके बाद 5 फरवरी को होने वाली महापंचायत को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।