राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी से की मुलाकात, दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जानिए

हरिद्वार । राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला महामंत्री दर्शन सिंह पंवार ने एवं कई अन्य शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से भेंट करके दो सूत्रीय मांग पत्र उनको सौंपा। जिसमें श्री जितेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की, कि बहुत समय से शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हुई है कभी भी प्रस्तावित निकाय चुनाव के कारण आचार संहिता लग सकती है जिस कारण पदोन्नति में और विलंब हो सकता है जिससे विद्यालय और छात्रों और अध्यापकों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाएगा उन्होंने मांग की कि,आचार संहिता लगने से पहले छात्र हित विद्यालय हित और शिक्षक हित में शिक्षकों के पदोन्नति की जाए ।

ज्ञापन में जिला महामंत्री दर्शन सिंह पंवार ने जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया की भारत गैस एजेंसी द्वारा हरिद्वार के सरकारी विद्यालयों में जितने भी गैस कनेक्शन है बिना विभाग को जानकारी दिए सबको होल्ड कर रखा है, जिस कारण ना तो विद्यालय में गैस सिलेंडर बुक हो पा रहा है और ना ही कैश लेने पर उनके द्वारा बिल दिया जा रहा है गैस सिलेंडर न भरने के कारण पी0एम0 पोषण प्रभावित हो सकता है जिसके लिए अध्यापक जिम्मेदार नहीं होगा।
इसके लिए भारत गैस एजेंसी और विभाग जिम्मेदार होगा। अतः यथा शीघ्र उक्त समस्या का समाधान किया जाए।
उक्त दोनों प्रकरणों को सुनने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए संगठन को आश्वस्त किया कि,यथा शीघ्र दोनों मांगों पर कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने वालों में जितेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष, दर्शन सिंह पंवार जिला महामंत्री के अलावा अमर क्रांति ब्लॉक अध्यक्ष बहादराबाद, अजय कुमार ब्लॉक मंत्री लक्सर, जसविंदर कुमार पूर्व ब्लॉक मंत्री लक्सर एवं अमरीश चौहान सहित कई शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!