हरिद्वार में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया कॉमर्स एंड इंडस्ट्री विकास संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन


हरिद्वार,। कॉमर्स एंड इंडस्ट्री विकास संस्थान द्वारा प्रेम नगर आश्रम के गोवर्धन हॉल में आयोजित तीन दिवसीय हिमालयन एक्सपो व भारत डेवलपमेंट स्कीम एक्सपो का उद्घाटन हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। प्रदर्शनी 23 फरवरी तक चलेगी। जिसमें देश-विदेश की सैकड़ों कंपनियां और उत्तराखंड राज्य सरकार व भारत सरकार के मंत्रालय ओर विभाग भाग ले रहे हैं। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों से स्थानीय उत्पादों को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ता है। स्थानीय लोगों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को लोग प्रदर्शनी के माध्यम से यहां देख भी सकते हैं और परख भी सकते हैं। जिससे उनकी अच्छी मार्केटिंग हो जाती है। उन्होंने कहा कि वोकल फ़ॉर लोकल का जो सपना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देखा गया है। वो इस प्रदर्शनी में झलक रहा है। यहां पर कई राज्यों के लोग आकर अपने-अपने उत्पादों के स्टॉल लगा रहे हैं। साथ ही लोग भी इन उत्पादों को परख रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद पूरे विश्व ने भारत के आयुर्वेद का लोहा माना है। प्रदर्शनी के आयोजक बलिन्दर कुमार ने बताया की प्रदर्शनी में एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश की लगभग 100 इकाइयों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सीएसआईआर, उत्तराखंड जल विद्युत निगम, बागवानी विभाग तमिलनाडु, बागवानी विभाग उत्तराखंड, आईसीएआर द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया किया जा रहा है।

प्रदर्शनी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत लक्ष्य से प्रेरित होकर आयोजित की गई है। जिसमें आयुर्वेद, ऑर्गेनिक, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट कृषि, बागवानी, जूट आदि घरेलू उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!