पीड़ित परिवार से मिलकर सांसद चंद्रशेखर रावण ने किया बड़ा ऐलान, देखें वीडियो
हरिद्वार – नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद आज हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने शांतरशाह गांव पहुंचकर गैंगरेप-मर्डर पीड़िता किशोरी के परिवार से मुलाकात की। सांसद ने परिवार को सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने के लिए मदद का आश्वासन दिया। मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटना यहां की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को परिवार का दुख बांटने के लिए यहां आना चाहिए था लेकिन मुख्यमंत्री अभी तक परिवार से नहीं मिले हैं। चंद्रशेखर आजाद ने परिवार को न्याय ना मिलने पर हरिद्वार डीएम ऑफिस पर आंदोलन करने की चेतावनी दी, साथ ही उन्होंने कहा कि इस विभत्स घटना को आगामी बजट सत्र में संसद में भी उठाया जाएगा।