वार्ड 54 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी नागेंद्र राणा के चुनावी कार्यालय का विधायक आदेश चौहान और मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने किया उद्घाटन…
हरिद्वार। नगर निगम के वार्ड 54 से बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी नागेंद्र सिंह राणा के चुनावी कार्यालय का आज उद्घाटन किया गया । रानीपुर विधायक आदेश चौहान और भाजपा से मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने संयुक्त रूप से नागेंद्र राणा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।
नागेंद्र राणा के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर गुरुकुल वार्ड 54 में गुरुकुल रोड पर एक जन सभा का आयोजन किया गया। जिसमें त्रिलोक नगर, श्यामा चरण, प्रगति विहार, राज विहार सहित कई कॉलोनी वासियों ने पहुंचकर नागेंद्र राणा का समर्थन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद विधायक आदेश चौहान ने जन सभा को संबोधित करते हुए जनता से पार्षद प्रत्याशी नागेंद्र राणा और मेयर प्रत्याशी किरण जैसल को भारी मतों से जीतने की अपील की।
इस मौके पर नागेंद्र राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें वार्ड 54 से अपना प्रत्याशी बनाया है, पार्षद रहते हुए उन्होंने सभी कॉलोनी में विकास किया है और इस बार भी वो जनता के प्यार और समर्थन से जीत कर वार्ड 54 की जनता की सेवा करेंगे ,निगम में बीजेपी की बोर्ड को भी मजबूत करने का काम करेंगे।
इस मौके पर अजय मलिक दुष्यंत राणा, नवनीत राणा गिरीश लाखेड़ा, युवराज जोशी, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार सहित बीजेपी के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।