मिशन हौसला। हरिद्वार फायर स्टेशन द्वारा पैकेट बना कर इन क्षेत्रों में बांटा खाना , जानिये।
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
डीजेपी अशोक कुमार और उनकी टीम की मुहिम मिशन हौसला लाखों उत्तराखंड वासियों का दिल रोजाना जीत रही है।आज फायर स्टेशन मायापुर के द्वारा हरिद्वार नगर क्षेत्र में *मिशन हौसला* के तहत भोजन बनाकर पैकेटो के माध्यम से ऋषि कुल, शंकर आश्रम, प्रेम नगर आश्रम, सिंह द्वार, शंकराचार्य चौक, के समीप सडक किनारे एवं हाईवे के पुल के नीचे रह रहे गरीब असहाय लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये, भोजन प्राप्त कर उनके द्वारा सहृदय आभार व्यक्त किया गया, इस दौरान उनको मास्क भी वितरित किए गए।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा लोगों के घर ऑक्सीजन सिलेंडर, राशन ,खाना बांटना और मुश्किल वक्त में मृतक को कंधा देना बहुत प्रशंसनीय है। पहले लॉकडाउन मैं लोग पुलिसकर्मियों को देखकर डरते थे और उनसे भागने की कोशिश करते थे पर दूसरे लॉकडाउन पर जरूरत होने पर लोग पुलिसकर्मियों के पास जाते है जिसे साफ जाहिर होता है कि इस बार पुलिस द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं कहीं ना कहीं उनकी छवि पर भी प्रभाव डालेंगे। उत्तराखंड पुलिस और फायर स्टेशन द्वारा जो यह कार्य किए जारे है वह मानवता की मिसाल है और लोग इसका गर्व से सम्मान करते हैं।