भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष को मातृ सदन आश्रम ने अधिवक्ता अरुण भदोरिया के द्वारा भिजवाया मानहानि का नोटिस, जानिए मामला

हरिद्वार भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर को मातृ सदन आश्रम ने अपने अधिवक्ता अरुण भदोरिया द्वारा मानहानि का नोटिस भिजवाया है नोटिस में कहा गया है कि,

भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने मातृ सदन के स्वामी शिवानंद महाराज के खिलाफ 15 दिसंबर 2024 में vip व्हाट्सएप ग्रुप पोर्टल में अनर्गल बयान दिया की स्वामी शिवानंद महाराज गंगा जी में जो खनन के विरोध में बैठते हैं और उनके अनशन को राजनीतिक साजिश और व्यक्तिगत लाभ बताया, साथ ही खनन विरोध का एक छलावा भी बताया और अपने शिष्यों को आमरण अनशन पर बैथा कर प्रशासन और सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करना बता कर विक्रम भुल्लर द्वारा अपना बयान वायरल किया ।साथ ही हरिद्वार के विकास पर खनन सामग्री के बिना सड़क ,पुल, घाट ,अधूरे रह जाने की बाबत बयान दिया गया साथ ही स्वामी शिवानंद का असली एजेंडा गंगा संरक्षण की आड़ में बाहरी खनन माफिया से साथ मोटी रकम वसूल करना और मोटी रकम देना ,व गंगा बचाने के नाम पर उनके संस्था संगठन के द्वारा बड़े पैमाने पर चंदा इकट्ठा करना और तीर्थ यात्रियों से रकम वसूलने के बाद यह धन वास्तव में गंगा के संरक्षण पर खर्च नहीं होने के संबंध में बयान दिया गया और अधिकारियों को झूठे आरोप लगाकर उन्हें धमकाने जैसा पोस्ट वायरल किया और स्वामी शिवानंद जी महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कहकर vip ग्रुप में अपना वयान वायरल किया ।इन सभी बयान को मातृ सदन के स्वामी ब्रह्मचारी सुधानंद के द्वारा अपने आश्रम में पढ़ा गया और उक्त बयान पढ़कर आश्रम के अधिवक्ता अरुण भदोरिया एडवोकेट के माध्यम से विक्रम भुल्लर को कानूनी नोटिस मानहानि किए जाने की बाबत भेजा गया है जिसमें तीन दिन के अंदर अंदर उनके द्वारा दिए गए बयान 15 दिसंबर 2024 के लिए क्षमा याचना के लिए कहा गया है और लिखित में भविष्य में पुनरावृत्ति न करने की बाबत की भी नोटिस में मांग की गई है अन्यथा न्यायालय में सिविल व फौजदारी बाद दर्ज करने की भी चेतावनी दी गई है नोटिस में ब्रह्मचारी सुधानंद द्वारा अपने परम पूज्य श्री गुरुदेव स्वामी श्री शिवानंद जी महाराज के द्वारा कुंभ क्षेत्र हरिद्वार के 108 हेक्टर वन भूमि जिसको हरिद्वार के ही कुछ भूमाफियाओं ने रिकॉर्ड में जालसाजी करके अपने नाम करवा लिया था उक्त भूमि को माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड में याचिका संख्या 175 बाते 2001 दायर करके उन भू माफिया से उक्त भूमि वन विभाग को उन्हें दिलवाई गई जिस पर वर्ष 2004 ,2010, 2016 और 2021 में भी कुंभ मेला का आयोजन हुआ है और भविष्य में भी इसी इस भूमि का उपयोग होता रहेगा की जानकारी अपने अधिवक्ता अरुण भदोरिया के माध्यम से नोटिस में दी गई। कि मातृ सदन लगातार तपस्या कर गंगा के स्वरूप की रक्षा करने के लिए खनन को प्रतिबंधित करने की मांग करता रहा है ,मातृ सदन के तपस्वी संत ब्रह्मलीन स्वामी निगमानंद सरस्वती जी ने कई बार गंगा जी की रक्षा के लिए तपस्या की और वर्ष 2011 में माफिया के द्वारा उनकी हत्या साजिश के तहत विष देकर की गई ।ब्रह्मलीन स्वामी ज्ञान स्वरूप आनंद जी ऊर्फ प्रोफेसर जीडी अग्रवाल जी ने भी सन 2018 में मातृ सदन आश्रम में 111 दिन की तपस्या की थी और उनकी भी हत्या हुई और यह भी जानकारी अपने नोटिस के माध्यम से दी गई की आश्रम मातृ सदन के सभी संतो में गंगा जी के लिए तपस्या करने के लिए प्रतिस्पर्धा रहती है जिस कारण मातृ सदन आश्रम के सभी संतो व आश्रम को देश-विदेश में आध्यात्मिक रूप में जाना जाता है जिस कारण कुछ माफिया किस्म के लोग षड्यंत्र के तहत नुकसान पहुंचाने में लगे रहते हैं इन सभी तथ्यों को भली भांति भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष को जानना बताकर नोटिस भिजवाया गया। मातृ सदन के एडवोकेट अरुण भदोरिया द्वारा सुधानंद ब्रह्मचारी की ओर से नोटिस में यह भी बताया गया की मां गंगा जी में जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली ,झोटा बुग्गी आदि के द्वारा जो खनन किया जाता है उनके टायर में लगी गंदगी, गोबर, कुत्तों की गंदगी, थूक ,व अन्य गंदगी मां गंगा जी में जाती है और उनके द्वारा हमारे पूर्वजों की मां गंगा में बढ़ाई गई अस्थियां जो प्रभावित की जाती है उसे इन गंदे टायरों को मां गंगा में ले जाकर खनन माफिया द्वारा खोदा जाता है साथ ही आश्रम मातृ सदन के सामने गंगा के बीच एक टापू 27 साल से बना हुआ है जो खनन न होने के कारण आज तक पहले ही जैसा है ईतने लंबे समय तक खनन न होने के बावजूद गंगा के किनारे का कटाव भी नहीं हुआ है और साथ में यह भी जानकारी दी गई कि आश्रम में स्वामी शिवानंद जी महाराज के द्वारा जबरदस्ती अनशन पर नहीं बिठाया जाता बल्कि आश्रम के सभी संतो में मां गंगा के लिए अनशन नहीं बल्कि तपस्या करने के लिए प्रतिस्पर्धा रहती है साथ ही नोटिस में यह भी बताया गया की बिशनपुर कुंडी क्षेत्र देखकर आना चाहिए और वीआईपी पोर्टल ग्रुप में सच्चाई से अवगत खनन के संबंध में खनन कैसे और किस प्रकार और कहां से और कहां से किस-किस समय होता है यह जानकारी वहां जाकर लेने की सलाह भी भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष को दी गई है और नोटिस का जवाब तीन दिन के भीतर भीतर की मांग की गई है और न देने पर सक्षम न्यायालय में बाद दर्ज करने की चेतावनी दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!