बड़ी दुर्घटना, बस खाई में गिरी, तीन की मौत, करीब दो दर्जन घायल,जानिए मामला
सरोवर नगरी नैनीताल से दूर भीमताल के बोहराकुन के पास एक रोडबेज की बस गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और लगभग 2 दर्जन लोग घायल हुए है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार यह बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को जा रही थी।
भीमताल और हल्द्वानी के बीच बस अनियंत्रित होकर 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस में 28 लोग सवार थे, चालक के नियंत्रण खो देने से यह दुर्घटना का समाचार प्राप्त हुआ है ।प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बस बेकाबू हो कर पलटियां खाते हुए खाई में जा गिरी। बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 25 सवारियां घायल हो गई। मारने वालों में 2 पुरुष और एक महिला है।